बिहार का इतिहास
Q.1. बिहार में सबसे पुराना अवशेष कहाँ पाया गया ?
उत्तर- बिहार का सबसे पुराना अवशेष मुंगेर और नालंदा में प्राप्त हुआ है।
यह अवशेष पूर्व प्रस्तर-युग का माना जाता है ,जो अनुमानतः 1,00,000 ई० पु० का है।
यह अवशेष पूर्व प्रस्तर-युग का माना जाता है ,जो अनुमानतः 1,00,000 ई० पु० का है।
Q.2. नव प्रस्तर युग का अवशेष बिहार के किन-किन स्थानों पर मिला ?
उत्तर -चिरांद (सारण) और चेचर (वैशाली ) में मिला।
Q.3.ताम्र युगी वस्तुएं एवं मृदभांड बिहार के किन-किन स्थानों से प्राप्त हुए हैं ?
उत्तर - चेचर (वैशाली ),सोनपुर ,गया , और मनेर (पटना) से प्राप्त हुआ।
Q.4. आर्यों का विस्तार बिहार में कबसे शुरू हुआ ?
उत्तर - 1000 ई० पू० से।
Q.5. अंग महाजनपद की राजधानी कहाँ थी ?
उत्तर - चम्पा (भागलपुर के निकट) थी।
Q.6. मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी ?
उत्तर- राजगृह (वर्त्तमान राजगीर ) में थी।
Q.7. संसार में सबसे पहले प्रजातान्त्रिक शासन -व्यवस्था का शुभारम्भ कहाँ हुआ था ?
उत्तर-बिहार राज्य के लिच्छवी वंश के द्वारा वैशाली में हुआ था।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बिहार के बारे में और अधिक जानकारी के लिए हमारा NEXT पोस्ट जरूर पढ़ें।
*********************************************************************************
ConversionConversion EmoticonEmoticon